Saturday , January 18 2025

5 दिन में सिंगर इंडिया के शेयर 45% से ज्यादा, जानिए कितनी तेजी आई

5 दिन में सिंगर इंडिया के शेयर 45% से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले 2 दिन में कंपनी के शेयरों में 35% से अधिक तेजी आई है। राकेश झुनझुनवाला की इनवेस्टमेंट कंपनी ने सिंगर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदी है।

सिलाई मशीन और होम एंड किचेन एप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी सिंगर इंडिया के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले 5 दिन में सिंगर इंडिया के शेयर 45 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 2 दिन में कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक तेजी आई है। दरअसल, राकेश झुनझुनवाला की इनवेस्टमेंट कंपनी ने सिंगर इंडिया के शेयर खरीदे हैं और यह खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई है। सिंगर इंडिया के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 18.15 पर्सेंट की तेजी के साथ 81.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 

बिग बुल की कंपनी ने खरीदे 42 लाख से ज्यादा शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की इनवेस्टमेंट कंपनी RARE Investments ने सिंगर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदी है। झुनझुनवाला की इनवेस्टमेंट फर्म ने सिंगर इंडिया के 42,50,000 शेयर खरीदे हैं, जो कि कंपनी की टोटल पेड-अप कैपिटल का 10 पर्सेंट से ज्यादा है। राकेश झुनझुनवाला की फर्म ने 53.50 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 42.50 लाख शेयर खरीदे हैं। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया है।

एक महीने में आई 85% से ज्यादा की तेजी
सिंगर इंडिया के शेयरों में पिछले 1 महीने में 85 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। 18 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 43.55 रुपये के स्तर पर थे। 17 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 81.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो सिंगर इंडिया के शेयरों में 40 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक सिंगर इंडिया के शेयर करीब 31 पर्सेंट चढ़े हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com