Thursday , January 16 2025

उत्तराखंड के रामनगर में हुआ बड़ा हादसा, नदी में कार गिरने से 9 पर्यटकों की हुई मौत… 

उत्तराखंड के रामनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां उफनाई ढेला नदी में कार गिरने से 9 पर्यटकों की मौत हो गई है। सभी के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। मरने वाले अधिकतर लोग पंजाब के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार ढेला स्थित एक रिजोर्ट में गुरुवार की रात 7 युवतियां समेत 9 लोग ठहरे हुए थे। बताया कि शुक्रवार की सुबह आर्टिका कार (Pb01c6089) में सवार होकर लोग रामनगर की ओर आ रहे थे। तभी ढेला नदी के रपटे में कार बह गई। हादसे में कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर निवासी आशिया, पंजाब के पटियाला निवासी कविता, शकीना, सपना, माही,हिना, पवन व कार चालक वाहन में फंस गए।

कोतवाल ने बताया कि रेस्क्यू कर सभी को नदी से निकाला गया है। जिसमे कॉर्बेट नगर रामनगर की नाजिया घायल हो गई है। उपचार के लिए उसे रामनगर भेजा गया है। बाकी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद ढेला नदी का रपटे तक चढ़ गया था और इस दौरान  वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने जोखिम लेकर पार करने की कोशिश की। लेकिन बीच में जाने के बाद कार नदी की तेज धार के साथ बह गई।

इन नौ लोगों की हुई मौत 
1- आशिया (24) पुत्री मो. उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर हाल काशीपुर 
2- कविता (30) पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरुअंगद देवकॉलोनी राजपुरा, पटियाला पंजाब 
3- पिंकी उर्फ शकीना (23) पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नं. 502 बी आमेक्से फॉरेस्ट से. 93 बी नोएडा, जीबी नगर 
4- जानवी उर्फ सपना (32) निवासी इंद्रपुरा पटियाला पंजाब 
5- संगीता तमांग उर्फ माही (35) पुत्री नारायण तमांग निवासी कुल्लू मोहल्ल, गढ़ी ईष्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली
6- हिना (35) निवासी अमनमाला एनजीओ रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार, भजनपुर दिल्ली
7- पवन जैकब (40) पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफाबादी गेट झुगिया, पटियाला पंजाब 
8- अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़, संगरूर पंजाब
9-अज्ञात

ये महिला हुई घायल 
शाजिया पत्नी (22) शाहने आलम कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर हाल फरीदनगर ठाकुरद्वारा

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com